न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, होटलों में की जांच, बढ़ी निगरानी
वाराणसी। 31 दिसंबर की रात और नए साल के जश्न को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से वाराणसी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक जांच अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कैंट थाना क्षेत्र समेत शहर के सभी प्रमुख इलाकों में स्थित बड़े होटलों और पार्टी स्थलों की गहन सुरक्षा जांच की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के होटलों में पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसी क्रम में कैंट थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख होटलों में जाकर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई। होटलों के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली को बारीकी से परखा गया, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए डॉग स्क्वॉड के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। होटल परिसरों, पार्किंग क्षेत्रों और प्रवेश द्वारों पर संदिग्ध वस्तुओं और गतिविधियों की गहन जांच की गई। पुलिस ने होटल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा में चूक पाए जाने पर संबंधित प्रबंधन की जवाबदेही तय की जाएगी।
पार्टी आयोजनों पर सख्ती
नववर्ष की रात होने वाली पार्टियों को लेकर भी पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। होटलों द्वारा केवल सीमित संख्या में टिकट जारी किए जा रहे हैं। ‘कपल एंट्री’ को प्राथमिकता दी गई है, जबकि ‘स्टैग एंट्री’ पर रोक रहेगी। इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण, समय सीमा और कानून-व्यवस्था से जुड़े नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है।
पुलिस बल की व्यापक तैनाती
शहर के सभी प्रमुख चौराहों, होटल क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वर्दीधारी और सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है और आमजन से सहयोग की अपील की गई है।