कज्जाकपुरा आरओबी में लेटलतीफी पर अधिकारियों को कमिश्नर की दो टूक, दिया अल्टीमेटम, कहा – देरी अब बर्दाश्त नहीं, कार्रवाई तय
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने सोमवार को मंडल में विलंबित निर्माणाधीन परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा बैठक के दौरान यह सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने एनएचएआई के वाराणसी-रिंग रोड फेज-2 के तहत कई कार्य बीते फरवरी माह में पूर्ण न होने पर सख्त नाराजगी जतायी। इस एनएचएआई के अफसर ने उन्हें बताया कि चंदौली आरओबी के डिजाइन पॉलिसी के कार्य पेंडिंग होने के कारण देर हुई।
अधिकारी ने बताया कि परियोजना में एक ओर के कार्य आगामी 30 अप्रैल तक और दूसरे तरफ के कार्य इस साल के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे। वहीं, रेलवे के अधिकारी ने बताया कि निमार्णाधीन यार्ड रिमॉडलिंग फेज-2 के कार्य अप्रैल तक पूर्ण करा लिया जाएगा। कज्जाकपुरा में रेलवे ओवर ब्रिज यानि आरओबी निर्माण में देरी तथा डिजाइन में बार-बार बदलाव करने पर हो रहे विलंब पर मंडलायुक्त ने राजकीय सेतु निगम को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सभी कार्य 15 अप्रैल तक पूरा न कराने पर शासन को पत्र भेजकर महकमे की सुस्ती को लेकर कार्रवाई की संस्तुति करेंगे। यह प्रोजेक्ट जल्द पूरा कराने के लिए मुख्य अभियंता मौके पर जाएं।
मोहनसराय- कैंट मार्ग, कचहरी-संदहा रोड, लहरतारा-बीएचयू विजया सिनेमा मार्ग, वाराणसी-आजमगढ़ रोड वाया काली माता मंदिर रिंग रोड चौड़ीकरण कार्य की टाइम लाइन बीते दिसंबर में खत्म होने के बावजूद अबतक लेट-लतीफी पर श्री शर्मा ने लोनिवि के अफसर की जमकर क्लास की। इस पर महकमे के मुख्य अभियंता ने बताया कि मोहनसराय-कैंट मार्ग के कार्य आगामी जून तक पूरे हो जाएंगे। उससे पहले कचहरी-संदहा रोड व आजमगढ़ मार्ग-काली माता मंदिर से रिंग रोड तक के कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण करा लिए जाएंगे। इस पर कमिश्नर ने सभी छह सड़कें दस अप्रैल तक तैयार कर लेने का अल्टीमेटम दिया।