वाराणसी जीआरपी का सराहनीय प्रयास: 201 लोगों के खोए मोबाइल सर्विलांस से ढूंढ निकाला, चेहरे पर लौटी मुस्कान
बिहार की एक युवती ने कहा कि पहले उन्हें पुलिस पर विश्वास नहीं था क्योंकि उनके राज्य में पुलिस इतनी सक्रिय नहीं है, लेकिन यूपी की पुलिस की सक्रियता से आज उनका मोबाइल उन्हें वापस मिला है। उन्होंने कहा कि अब अन्य लोग भी यहां की पुलिस पर विश्वास करेंगे। जीआरपी अधिकारियों के अनुसार, इन बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।
सर्विलांस की मदद से बरामद हुए मोबाइल
जीआरपी के सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि ट्रेनों में यात्रा करते समय कई यात्रियों के मोबाइल चोरी हो जाते हैं और वे जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं। रिपोर्ट के बाद, सर्विलांस की मदद से इन मोबाइलों की लोकेशन का पता लगाया गया और फिर उन्हें बरामद किया गया। इस बार कुल 201 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये है।
खुश हुए यात्री, पुलिस की सराहना
सीओ ने बताया कि मोबाइल में लोगों की कई महत्वपूर्ण जानकारियां और यादें होती हैं। जब 201 यात्रियों को उनके मोबाइल लौटाए गए तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। यात्रियों ने पुलिस की सराहना की और कहा कि उन्हें इस बात का यकीन नहीं था कि उनका खोया हुआ मोबाइल उन्हें वापस मिलेगा। ये मोबाइल पश्चिम बंगाल, बिहार, और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए यात्रियों के थे।
भरोसा बढ़ा पुलिस पर
बिहार की निधि कुमारी, जिनके पिता किसान हैं, ने बताया कि उन्होंने बड़ी मेहनत से पैसा जोड़कर 20 हजार का मोबाइल खरीदा था। अप्रैल में वाराणसी यात्रा के दौरान उनका फोन लिफ्ट में खो गया था। उन्होंने कहा कि उनके राज्य में खोए हुए सामान की वापसी दुर्लभ है, लेकिन वाराणसी में उनका मोबाइल वापस पाकर अब उन्हें यहां की पुलिस पर भरोसा हो गया है।
परीक्षा के दौरान खोया मोबाइल मिला वापस
भदोही की श्वेता सिंह ने भी अपनी खुशी जाहिर की। मार्च में परीक्षा देने बिहार गईं श्वेता का मोबाइल वापसी के दौरान चोरी हो गया था। उन्होंने पहले भी कई बार मोबाइल खोया था और शिकायतें करने पर भी कोई परिणाम नहीं मिला था। लेकिन इस बार जीआरपी ने उनका फोन वापस दिला दिया, जिससे पुलिस पर उनका विश्वास बढ़ गया।
फतेहपुर के ऋषभ ने बताया कि जून में उनकी वाराणसी यात्रा के दौरान उनका फोन स्टेशन पर गुम हो गया था। उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन जीआरपी ने जब फोन लौटाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मऊ की पायल सिंह ने भी बताया कि तीन महीने पहले बाथरूम से उनका फोन गायब हो गया था और अब वापस मिलने से वे बेहद खुश हैं।