जेडीयू की जनसभा पर मचा बवाल, मंत्री के आरोपों का कॉलेज प्रबंधन ने किया खंडन

 
वाराणसी। लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही सभी पार्टियां युद्धस्तर पर अपना वोटबैंक साधने के प्रयास में जुट गई हैं। इसी बीच विपक्ष के इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद का चेहरा कहे जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा भी 24 दिसंबर को वाराणसी में रोहनिया क्षेत्र के जगतपुर इंटर कॉलेज में होने वाली थी। इसकी जानकारी नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार ने दी थी। 

इसके एक दिन बाद ही मंत्री ने कॉलेज प्रबंधन पर कई आरोप लगाए। जिसमें उन्होंने 14 दिसम्बर को मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशासन के दबाव में कॉलेज प्रबंधन ने हमें जगह नहीं दिया। कॉलेज प्रबंधन को बुलडोजर का डर दिखाया गया। जिसके कारण नीतीश जी की सभा रद्द करनी पड़ी। 

जेडीयू के लोगों से कोई बातचीत नहीं : कॉलेज प्रबंधन

अब इस मामले में कॉलेज प्रबंधन की भी एंट्री हुई है। कॉलेज प्रबंधन ने नीतीश के मंत्री के आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है। कॉलेज के प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि बिहार के मंत्री श्रवण कुमार से न तो हमारी कोई मुलाकात हुई और ना ही कोई बात हुई है। उनके एक कार्यकर्ता ने हमसे संपर्क किया था। हमने उसी दिन उनसे मना कर दिया था।

दरअसल, विद्यालय में बाउंड्री और गेट का निर्माण हो रहा है। भीड़ की वजह से कोई हादसा हो सकता था। इसलिए कार्यकर्ता को तत्काल मना कर दिया गया था। विद्यालय प्रबंधन ने किसी भी प्रकार के दबाव में उन्हें जगह देने से इंकार नहीं किया है।