कम नहीं हुआ शीतलहर का प्रकोप, कल बंद रहेंगे बनारस में 8वीं तक के स्कूल, जानिए क्या है आदेश

 
वाराणसी। जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के ओर से शनिवार को जनपद के 8वीं तक के समस्त विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश यूपी/सीबीएसई व आईसीएसई समेत समस्त बोर्ड पर लागू होगा। 

बेसिक शिक्षा विभाग के ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक अनुदेशक शिक्षामित्र उपस्थित रहेंगे एवं प्रशासनिक कार्य करते रहेंगे।