वाराणसी में ठंड का असर हुआ कम, इस दिन से खुलेंगे स्कूल, आया आदेश  

 

वाराणसी। शीतलहर और ठंड से थोड़ी राहत हो गई है। दिन में धूप खिलने से ठंड का असर कम हो गया है। ऐसे में प्रशासन ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूलों को अब खोलने का निर्णय लिया है। सोमवार से शहर के सभी स्कूलों में पठन-पाठन शुरू हो जाएगा। 

दरअसल, जनवरी के शुरुआत से ही जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का दौर शुरू हो गया था। ऐसे में शासन के आदेशानुसार कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था। पहले स्कूलों को 15 तारीख के बाद खोलने का निर्णय लिया गया था, लेकिन ठंड फिर बढ़ गई। इसकी वजह से छुट्टी बढ़ा दी गई। 

इस समय ठंड से थोड़ी राहत है। पिछले तीन दिनों से दिन में अच्छी धूप हो रही है। इससे जिले में गलन और शीतलहर का प्रकोप कम हो गया है। जिला प्रशासन ने सोमवार को कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है।