वाराणसी में भीषण शीतलहर के चलते कक्षा 5 तक के सभी स्कूल मंगलवार से बंद

वाराणसी। जनपद में पड़ रही भीषण शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। कक्षा 5 तक के सभी विद्यालयों में मंगलवार 23 दिसंबर से अगले आदेश तक पठन-पाठन बंद रहेगा। यह आदेश बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।
 

वाराणसी। जनपद में लगातार बढ़ रही भीषण ठंड, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत देने का बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर वाराणसी में संचालित प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक के सभी विद्यालयों का संचालन 23 दिसंबर 2025 और 24 दिसंबर 2025 को पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा आदेश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्डों से संचालित स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। यह कदम छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

शिक्षक और कर्मचारी रहेंगे उपस्थित

हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विभागीय एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए सभी अध्यापक और अन्य कर्मचारी पूर्व की भांति अपने-अपने विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। केवल छात्रों के लिए पठन-पाठन कार्य स्थगित रहेगा।

आदेश के सख्त अनुपालन के निर्देश

प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधनों को निर्देश दिया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जा सकता है।

बढ़ती ठंड के बीच प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि बच्चों को घर में सुरक्षित रखें और ठंड से बचाव के सभी जरूरी उपाय करें।