जगद्गुरु रामानंदाचार्य के प्राकट्य महोत्सव पर काशी आएंगे सीएम योगी, 25 जनवरी से शुरू होगी श्रीराम कथा
Jan 23, 2024, 21:50 IST
वाराणसी। जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज का 724वां प्राकट्य महोत्सव व नवदिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन 25 जनवरी से 2 फरवरी 2024 तक श्रीराम मंदिर गुरुधाम में होने जा रहा है। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। इसकी जानकारी मंगलवार को स्वामी रामकमल दास वेदांती महाराज ने दी।
बताया कि 25 जनवरी से 2 फरवरी तक रोज अपराह्न तीन से सायंकाल सात बजे तक कथा होगी। इस अवसर पर दो फरवरी को प्रात: 9 बजे अस्सी घाट से शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस नव दिवसीय जयंती महोत्सव में संस्कृत छात्रों की कई प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विद्वत संगोष्ठी, कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम होंगे। इस आयोजन में अमेरिका सहित कई देशों के भक्त व अयोध्या, मथुरा, काशी, चित्रकूट आदि जगहों से कई विद्वान आ रहे हैं।
बताया कि 25 जनवरी से 2 फरवरी तक रोज अपराह्न तीन से सायंकाल सात बजे तक कथा होगी। इस अवसर पर दो फरवरी को प्रात: 9 बजे अस्सी घाट से शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस नव दिवसीय जयंती महोत्सव में संस्कृत छात्रों की कई प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विद्वत संगोष्ठी, कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम होंगे। इस आयोजन में अमेरिका सहित कई देशों के भक्त व अयोध्या, मथुरा, काशी, चित्रकूट आदि जगहों से कई विद्वान आ रहे हैं।