कुछ देर में वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, प्रधानमंत्री की करेंगे आगवानी

 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनपद आगमन के मद्देनजर सीएम योगी वाराणसी के लिए गोरखपुर से निकल चुके हैं। कुछ देर में वह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां वह पीएम मोदी के स्वागत की आगवानी करेंगे। 

पीएम वाराणसी एयरपोर्ट से सीधा बरेका स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद पीएम शुक्रवार को रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।