वाराणसी आएंगे सीएम योगी, कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से निगरानी
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी आएंगे। इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार की शाम कैंप कार्यालय में अधिकारियों संग मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के बाबत ब्रीफ किया। सीएम के आगमन व भ्रमण वाले इलाकों की सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बिना चेकिंग किसी को प्रवेश न दिया जाए। कार्यक्रम स्थल के आसपास रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिये निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल अथवा सीएम के भ्रमण वाले मार्गों पर आगमन व प्रस्थान के समय गलियों तथा कट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रस्से का उपयोग किया जाए।
सीएम के आगमन व प्रस्थान के दौरान चौराहों से 20-25 मीटर दूर ही ट्रैफिक को रोका जाएगा। इस दौरान इमरजेंसी वाहन और एंबुलेंस को प्राथमिकता दी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसबल को तैनात किया जाएगा। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजन की सुविधा के मद्देनजर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही हिदायत दी कि वीवीआईपी सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।