काशी आएंगे सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद, परियोजनाओं की जानेंगे हकीकत 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी आएंगे। वे बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन करेंगे। वहीं परियोजनाओं का निरीक्षण कर गुणवत्ता और निर्माण कार्य की हकीकत परखेंगे। सीएम अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है। 
 

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी आएंगे। वे बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन करेंगे। वहीं परियोजनाओं का निरीक्षण कर गुणवत्ता और निर्माण कार्य की हकीकत परखेंगे। सीएम अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है। 

मुख्यमंत्री लखनऊ से पहले अंबेडकर नगर जाएंगे। वहां के बाद वाराणसी आएंगे। सीएम बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन करेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे। इसी बीच वह कुछ परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री  मोहनसराय से अदलपुरा मार्ग पर आरओबी के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर सकते हैं।  

इसके अलावा मुख्यमंत्री लालपुर स्टेडियम के निर्माण कार्य, पांडेयपुर के मानसिक अस्पताल, वाराणसी-भदोही मार्ग के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद सुबह रवाना होंगे।