कल काशी आयेंगे सीएम योगी, जैन समारोह को करेंगे संबोधित, बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी कर सकते हैं निरीक्षण

 
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिनी दौरे पर बनारस आ रहे हैं। वह नदेसर स्थित होटल ताज में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। साथ ही वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर सकते हैं। 

जानकारी के मुताबिक, सीएम शनिवार की सुबह पुलिस लाइन आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से सीधे होटल ताज आएंगे। ताज होटल में आयोजित जैन समारोह में विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले जैन समाज के लोगों को सम्मानित करेंगे। 

सीएम इसके बाद कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। यहां से मारवाड़ी अस्पताल में पांच बेड के डायलसिस यूनिट का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर सकते हैं।