बारिश के बीच वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, किया करखियांव अमूल डेयरी का निरीक्षण

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सीएम योगी वाराणसी पहुंच चुके हैं। सुबह से हो रही लगातार बारिश भी सीएम का काफिला नहीं रोक पाई है। 

सीएम योगी ने करखियांव में अमूल डेयरी का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम सभा स्थल के लिए रवाना हुए। सीएम योगी सिरगोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर पहुचेंगे। जहां वह प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां परखेंगे। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक करेंगे।