श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी, बाबा का दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। सीएम योगी बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। सीएम के आमगन के मद्देनजर कारिडोर में सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद रही। 
 

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। सीएम योगी बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। सीएम के आमगन के मद्देनजर कारिडोर में सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद रही। 

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने परियोजनाओं का निरीक्षण किया। वहीं सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग कर विकास परियोजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी आ सकते हैं। दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम के आगमन की तैयारी देखने सीएम वाराणसी आए हैं। मीटिंग और दर्शन-पूजन के साथ ही सीएम अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे और परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद विशालाक्षी मंदिर में दर्शन को रवाना हो गए।