पीएम के आगमन से पहले काशी पहुंचे सीएम योगी, जनसभा स्थल की देखी तैयारियां
Apr 3, 2025, 14:13 IST

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पहुंचे। उन्होंने मेहंदीगंज में पीएम के जनसभा स्थल पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इसी बाद अधिकारियों को अहम निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जनसभा स्थल पर गर्मी से बचाव, पीने के पानी, क्राउड कंट्रोलिंग आदि का जायजा लिया। अधिकारियों ने उन्हें सभी तैयारियों से अवगत कराया। सीएम ने इसके लिए बेहतर से बेहतर उपाय करने के निर्देश दिए। सीएम ने जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी करने को भी सख्त निर्देश दिए।
इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। जहां वह अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों संग बैठक कर कानून व्यवस्था व विकास परियोजनाओं की चर्चा करेंगे।