सीएम योगी ने सपा, कांग्रेस को बताया जिन्ना की पार्टी, सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने किया पलटवार
Updated: Aug 29, 2024, 17:37 IST
वाराणसी। चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के जिन्ना वाले बयान पर पलटवार किया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा और कांग्रेस के दिलों में मोहम्मद अली जिन्ना बसते हैं।
सपा सांसद ने अर्दली बाजार स्थित अपने आवास पर एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपनी पार्टी के बारे में बताया है। भाजपा के पुराने नेता आडवाणी जी के दिल में जिन्ना बसते थे। आडवाणी जी जिन्ना के मजार ओर सजदा करते थे।
यूपी में कई सीटों पर उपचुनाव से पहले वीरेंद्र सिंह ने सरकार पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म देख के कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। इस मामले में हम चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे। बीजेपी धनबल, बाहुबल और अधिकारियों के बलबूते चुनाव जीतना चाहती है।
सपा सांसद ने आगे कहा कि बीजेपी चुनाव के दौरान धांधली और गुंडागर्दी करने का प्रयास कर रही है। इस बार हमारे हाथ में झंडा डंडा दोनों रहेगाज़ हम डटकर मुकाबला करेंगे ।