सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान विधिविधान से पूजन व जलाभिषेक कर बाबा से लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। 
 

वाराणसी, 25 मई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान विधिविधान से पूजन व जलाभिषेक कर बाबा से लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना भी की। 

सीएम योगी कई जिलों में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने अस्सी घाट पर जनसभा को संबोधित किया। पहली बार किसी सीएम ने अस्सी घाट पर जनसभा की। सीएम ने इस दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा। साथ ही आयुष्मान भारत योजना समेत सरकार की ओर से संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की बखान किया।  

जनसभा के बाद अस्सी घाट से क्रूज पर सवार होकर श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने गंगा द्वार से धाम में प्रवेश किया। बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। इस दौरान षोडशोपचार पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।