सीएम योगी ने बाबा काल भैरव दरबार में लगाई हाजिरी, मंदिर से बाहर आकर बच्चों को अपने हाथ से बांटा चॉकलेट व प्रसाद, बच्चे हुए निहाल
वाराणसी। सीएम योगी अक्सर अपने कार्यों से लोगों को चौंकाते रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें ऐसी आती हैं, जिससे वह लोगों के दिलों में जगह बना जाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा शुक्रवार को वाराणसी में देखने को मिला, जब सीएम योगी ने बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद परिसर के बाहर मौजूद बच्चों को अपने हाथों से प्रसाद व चॉकलेट बांटा। सीएम को अपने बीच पाकर बच्चे भी निहाल हो गये।
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने बाबा का विधि विधान से पूजन किया। इसके बाद मंदिर परिसर से बाहर निकलकर सीएम ने वहां मौजूद बच्चों को मंदिर का प्रसाद और चॉकलेट बांटा। सीएम योगी को अपने बीच पाकर बच्चे भी निहाल हो गये।
इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने षोडशोपचार विधि से बाबा का पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की। वहीं मंदिर के बाहर और अंदर मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री का जय श्रीराम व हर हर महादेव के जय घोष से स्वागत किया।