वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, प्रधानमंत्री का करेंगे स्वागत
Updated: Feb 22, 2024, 22:36 IST
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनपद आगमन के मद्देनजर सीएम योगी वाराणसी पहुंच चुके हैं। कुछ देर में प्रधानमंत्री भी वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां सीएम योगी उनके स्वागत की आगवानी करेंगे।
एयरपोर्ट पर सीएम का स्वागत क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, मेयर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व समस्त कार्यकर्ताओ ने किया।
पीएम वाराणसी एयरपोर्ट से सीधा बरेका स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद पीएम शुक्रवार को रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।