दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, पीएम के आगमन की करेंगे समीक्षा
Updated: Jun 14, 2024, 16:53 IST
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। सीएम हेलिकॉप्टर से मेहंदीगंज पहुंचे। यहां वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन की तैयारी देखेंगे। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। सीएम के आमगन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है।
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी का 18 जून को वाराणसी आगमन प्रस्तावित है। पीएम राजातालाब के पास मेहदीगंज में जनसभा और किसान संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में वाराणसी के 50 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना है। वहीं बाबा विश्वनाथ का दर्शन व मां गंगा की आरती में शामिल होंगे। बीजेपी व प्रशासनिक अमला पीएम के आगमन की तैयारी में जुटा है। सीएम योगी स्वयं वाराणसी पहुंचकर तैयारी देखेंगे।