दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, सर्किट हाउस के लिए रवाना, अधिकारियों संग करेंगे बैठक

 
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वे सर्किट हाउस में कानून-व्यवस्था और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में जिले के सभी प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। 

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिगरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ का दौरा करेंगे, जहां वह महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित करेंगे, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण करेंगे, जहां खेल सुविधाओं के विकास को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके बाद सीएम बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। रात्रि में मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने भी जा सकते हैं, जिससे विभिन्न कार्यों की प्रगति का आकलन किया जाएगा। दिनभर की व्यस्तताओं के बाद सीएम योगी रात को सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।

<a href=https://youtube.com/embed/BYoC8siUm1g?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/BYoC8siUm1g/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden; --darkreader-inline-border-top: 0px; --darkreader-inline-border-right: 0px; --darkreader-inline-border-bottom: 0px; --darkreader-inline-border-left: 0px;" width="640">