वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रबुद्धजन सम्मेलन में हुए शामिल
Updated: Apr 29, 2023, 21:31 IST
वाराणसी। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की कमान संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेशभर में प्रचार - प्रसार में जुट गए है। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे है। वाराणसी के पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित बीजेपी के प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने के लिए सीएम पुलिस लाइन हेलीपैड से रवाना हुए। वाराणसी जनपद में नगर निगम और गंगापुर नगर पंचायत के लिए सीएम प्रबुद्ध जनों से बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
गौरतलब है कि निकाय चुनाव के प्रथम चरण ने वाराणसी जनपद में मतदान होना है। 4 मई को वाराणसी के नगर निगम और गंगापुर नगर पंचायत के लिए मतदान होना है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार - प्रसार में जुट गए है। बता दें कि सीएम से पहले 28 अप्रैल को प्रदेश के दिनो डिप्टी सीएम ने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर लोगो से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की।