मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माता विशालाक्षी को अर्पित की श्रृंगार थाली

 

वाराणसी। अपने वाराणसी प्रवास के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरघाट स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने माता के चरणों में श्रृंगार की थाली अर्पित की और विधिपूर्वक आरती उतारी। इस अवसर पर मंदिर के महंत पंडित राजनाथ तिवारी और स्थानीय भाजपा नेता डॉ. पवन शुक्ला ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें मंदिर की ओर से अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

महंत राजनाथ तिवारी ने मुख्यमंत्री को मंदिर के इतिहास और धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, 30 नवंबर और 1 दिसंबर को आयोजित होने वाले 51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योतिर्लिंग महासमागम में आमंत्रण का ब्रोशर भी मुख्यमंत्री को सौंपा। यह भी उल्लेखनीय है कि काशी कॉरिडोर विस्तार के दूसरे चरण में विशालाक्षी मंदिर को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है, और मुख्यमंत्री का यहां दौरा इसी सिलसिले में माना जा रहा है।

इस दौरान विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।