मिर्जामुराद में विमला हॉस्पिटल का सीएम कर सकते हैं उद्घाटन, जनसभा की तैयारियां तेज, डीएम और बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया स्थल का निरीक्षण
- सीएम के आगमन को लेकर अलर्ट पर प्रशासन
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर में स्थित विमला हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री के हाथों भव्य उद्घाटन होने की संभावना है, साथ ही इसके पास जनसभा का आयोजन भी किया जा सकता है। इसको लेकर वाराणसी के जिलाधिकारी एस राज लिंगम और बीजेपी जिलाध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रविवार देर शाम पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हॉस्पिटल और जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के बीरबलपुर और रामसिंहपुर के मृतक परिवारों से मिलने की संभावित यात्रा के मद्देनजर वाराणसी प्रशासन सुरक्षा और अन्य तैयारियों में जुट गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री के विमला हॉस्पिटल के उद्घाटन और पास के क्षेत्र में जनसभा के आयोजन की खबर मिलने पर जिला प्रशासन ने तेजी से तैयारी शुरू कर दी।
रविवार को जिलाधिकारी, डीआईजी डॉक्टर एस चनप्पा, बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी, एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सई आश्रित शाकमुरी, तहसीलदार संत विजय सिंह, मिर्जामुराद और राजातालाब के प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने हॉस्पिटल और जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी और बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जानकारी दिया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा और अन्य तैयारियों का जायजा लिया गया है। सोमवार या मंगलवार को मुख्यमंत्री विमला हॉस्पिटल का उद्घाटन और भिखारीपुर में जनसभा कर सकते हैं। उनके हेलीकॉप्टर या सड़क मार्ग से आने की संभावना पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हेलीपैड और सड़कों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।