प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस रिफिल वितरण कार्यक्रम का CM ने किया शुभारंभ

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रुपए 2,312 करोड़ के व्ययभार में प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस रिफिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री, उ. प्र. द्वारा लखनऊ से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कमिश्नरी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष/ विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं बड़ी संख्या में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी उपस्थित रहे।

जनपद स्तर पर कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के 200 लाभार्थियों को नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल का डमी चेक का वितरण कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर रिफिल का वितरण अत्यंत सराहनीय है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार हमेशा से ही गरीबों कमजोरों महिलाओं के लिए कार्य कर रही है। धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर यह उज्ज्वला योजना की गरीब महिलाओं के लिए उपहार स्वरूप है।

जिलाधिकारी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नि:शुल्क गैस सिलेंडर से गरीब महिलाओं के जीवन काफी सहूलियत हुई है। उन्हें भोजन पकाते वक्त अब धुएं एवं प्रदूषण से छुटकारा मिला है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने भी उपस्थित उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि जनपद में कुल 231486 उज्ज्वला के कनेक्शन जारी हैं। समस्त उज्ज्वला लाभार्थियों को नि:शुल्क दो गैस सिलेंडर रिफिल दिया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण माह नवंबर एवं दिसंबर तथा द्वितीय चरण में माह जनवरी से लेकर मार्च 2024 तक वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जनपद में कुल 85961 उज्जवला कनेक्शन धारक हैं, जिनके आधार बैंक खाते से लिंक है एवं प्रमाणित हैं। इनको तत्काल नि:शुल्क गैस सिलेंडर रिफिल योजना का लाभ दिया जाएगा। शेष लाभार्थियों के आधार बैंक खाते से जैसे-जैसे लिंक एवं प्रमाणित होते जाएंगे, उनको योजना का लाभ मिल जाएगा। ऐसे उज्जवला कनेक्शन धारक जिनके आधार बैंक खाते से लिंक एवं प्रमाणित नहीं है, वे अपने गैस एजेंसी से संपर्क कर अपने आधार को बैंक खाते से लिंक एवं प्रमाणित कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान एडीएम( नागरिक आपूर्ति) जवाहर लाल श्रीवास्तव, डिप्टी फूड कमिश्नर राजन गोयल, एरिया राशनिंग ऑफिसर्स, सप्लाई निरीक्षक गण सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न गैस एजेंसी के प्रतिनिधि एवं उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं।