BHU में छात्राओं और प्रॉक्टोरियल टीम के बीच हुई नोकझोक, छेड़खानी मामले को लेकर बढ़ा विरोध 

 
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर आईआईटी बीएचयू की छात्रा से हुई छेड़खानी मामले को लेकर धरने पर बैठी छात्राओं और प्रॉक्टोरियल टीम में जमकर नोकझोंक हुई। आइसा के बैनर तले प्रदर्शन कर रही छात्राएं छेड़खानी मामले को लेकर रविवार को विरोध के दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पीएम मोदी, सीएम योगी, शिक्षा मंत्री सहित विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन करने की तैयारी की। वही पुतला दहन की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
 वही मौके पर मौजूद बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड की महिला टीम ने छात्राओं से पीएम मोदी का छीनते हुए पुतला दहन से रोका। वही पुतला छीनने के दौरान छात्राओं और प्रॉक्टोरियल टीम के बीच जमकर नोकझोक हुआ। छात्राओं और प्रॉक्टोरियल टीम के बीच हुई नोकझोक के दौरान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अफरा तफरी का माहौल हो गया।
 छात्राओं के समर्थन में पहुंचे छात्र और आईसा कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय और सरकार विरोधी नारे लगाना शुरू किया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने नारेबाजी करने वाले कुछ आईसा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।