ज्ञानवापी के बंद 8 तहखानों में हिंदू मंदिर होने का दावा, ASI सर्वे की मांग पर कोर्ट में 11 अप्रैल को होगी सुनवाई

 
वाराणसी। ज्ञानवापी के 8 बंद तहखानों को खोलने की याचिका पर जिला स्तर न्यायालय में अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी। इस मामले में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मुकदमे की पक्षकार राखी सिंह की ओर से याचिका दायर की गई है। जिसमें कहा गया है कि अन्य तहखानों के भीतर हिंदू मंदिर हैं, जिन्हें वर्षों से छिपाया जा रहा है। राखी सिंह के वकील बहादुर सिंह, अनुपम त्रिवेदी और सौरभ तिवारी ने ज्ञानवापी परिसर में बंद तहखानों को खोलने और उनके ASI सर्वे की मांग की है। 

वादी पक्ष ने याचिका में बंद तहखानों का नक्शा भी लगाते हुए कहा है कि भीतर अन्य गुप्त तहखाने हैं, जो बंद तहखानों के अंदर हैं। इन तहखानों का सर्वे करके सच बाहर आना चाहिए। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को तलब किया है। 

गौरतलब है कि परिसर में पिछले वर्ष ASI की टीम ने सर्वे किया था। जिसमें सामने आया था कि परिसर में व्यासजी के तहखाने के अलावा भी तहखाने हैं। इसका जिक्र भी ASI की टीम ने अपनी रिपोर्ट में किया है। हिंदू पक्ष की मांग है कि बंद तहखानों को प्रशासन की निगरानी में खोला जाय और उनका ASI सर्वे हो।