बीएचयू में आयोजित होगा सिविल सर्विस फेस्ट, पूरे देश से भाग लेंगे प्रतिभागी
Apr 11, 2024, 17:09 IST
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1% क्लब के द्वारा सिविल सर्विस फेस्ट आयोजित होने जा रहा है। जिसमें विभिन्न स्पर्धा में पूरे भारत देश से प्रतिभागी भाग लेने आते हैं।
गौरतलब है कि 1% क्लब ने पिछले वर्ष सिविल सर्विस फर्स्ट का प्रथम संस्करण आयोजित किया था। जिसमें पूरे भारतवर्ष से 2000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तर्ज पर यह कार्यक्रम होने जा रहा है।
इस वर्ष के कार्यक्रम में युवा संसद, राष्ट्रीय क्विज, यूपीएससी मॉक टेस्ट के साथ-साथ इंटरव्यू भी आयोजित किया जाएगा, यह कार्यक्रम काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 1, 2 व 3 मई को आयोजित होगा।