चौक थाने के हिस्ट्रीशीटर ने घर की चौथी मंजिल पर फांसी लगाकर की खुदकुशी

 

वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के कर्णघंटा निवासी और थाने के हिस्ट्रीशीटर और शातिर बदमाश ऋषभ सेठ (32) ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि कर्णघंटा में ऋषभ सेठ का चार मंजिला मकान है। उसने अपने मकान के चौथी मंजिल पर फांसी लगाकर जान दे दी। परिवारवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों ने चौक पुलिस को सूचित किया। कुछ देर के बाद एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय फोरेंसिक टीम और चौक थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।

फारेंसिंक टीम ने घटनास्थल की जांच की। इसके बाद उसका शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि आरम्भिक तौर पर खुदकुशी का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। इंस्पेक्टर शिवाकांत के अनुसार पुलिस जब पहुंची तो ऋषभ का शव नीचे फर्श पर रखा हुआ था। कमरे की फॉरेंसिक टीम ने जांच की। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं पांच सितंबर 2019 से ऋषभ चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि ऋषभ ने 2018 में शिप्रा से प्रेम विवाह किया था। दोनों की संतान नहीं है। परिजनों ने दबी जुबान से बताया कि पति और पत्नी के बीच इधर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।