वाराणसी के बाजार में चमक बिखेर रही है चाइनीज झालरें, बाजारों में बढ़ी डिमांड
Updated: Nov 6, 2023, 19:14 IST
वाराणसी। दीपावली (Diwali) के पर्व को लेकर बाजारों में सजावट के समानों की बिक्री बढ़ने लगी है। पूर्वांचले के सबसे बड़े बाजार में एक से बढ़कर एक सजावट के सामग्री की बिक्री हो रही है। बाजार में दीपावली से पहले कैंडल और इलेक्ट्रानिक दीए की मांग बढ़ गई है। दीपावली से पहले अचानक बढ़ी मांग से दुकानदार और व्यापारियों के चेहरों पर रौनक छाई है। डिमांड देखते हुए दुकानदार दीपावली पत्र अच्छी बिक्री होने का अनुमान लगा रहे है।
देखें वीडियो
<a href=https://youtube.com/embed/k8vXyWH73UY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/k8vXyWH73UY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
वाराणसी में दीपावली को खास बनाने के लिए घरों की साफ-सफाई के साथ सभी तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। ऐसे में इस बार दिवाली में प्रकाश बिखेरने के लिए मार्केट में रंग बिरंगी - झालरो के साथ कई प्रकार के सजावट की समाग्री आए हैं। इनकी खरीदारी के लिए मार्केट में ग्राहकों का आना शुरू हो गया है। ग्राहकों की बढ़ती भीड़ से दुकानदार और व्यापारी खुश है, और उन्हें दिवाली पर अच्छी बिक्री होने की उम्मीद जग गई है। इसके साथ ही नवरात्रि से ही शहर में जहां विभिन्न स्थान पर पूजा पंडाल लगाए जाते हैं।
शहर में झालरों का एक आकर्षक स्वरूप उभर कर जनता के बीच आना प्रारंभ हो जाता है जो की पूरी देव दीपावली तक चलता है और इस वक्त वाराणसी के सभी सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर अभी से झालरों से सराबोर नजर आने लगे हैं। चाहे वह बहुमंजलि इमरती हो या प्रतिष्ठान सभी पर चाइनीस झालरों का रंग से नहाए नजर आ रहे हैं जो रात्रि में एक अलग अनुभव देखने को मिलता है।मौजूदा समय में पानी वाली दीपक है खास चायना से आया है और बनारस के बाजार में धूम मचा रहा है। इलेकिट्रानिक की दुकानों पर पानी से प्रकाशित होने वाले दीये की धूम है। यह दीया सेट के साथ ही रंग बिरंगी लाइट के साथ रंग बिरंगे कलर में मिल रहा है। ग्राहक इसे काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरसों के तेल और तिल के तेल के दाम बढ़ जाने के कारण पानी वाले दीये काफी उपयोगी हैं।
चायनीज झालर डिमांड को लेकर बड़ी पियरी के दुकानदार आर्यन एवं विनय कुमार ने बताया कि बनारस के झालर बाजार में इस बार चायनीज झालर की सबसे ज्यादा डिमांड है। ये झालर आम झालरों के मुकाबले काफी सस्ती होने के कारण पसंद की जा रही है। इसके साथ ही साथ इसका मेंटेनेंस और बिजली की खपत दोनों बहुत कम है इससे ग्राहक इन चाइनीस झालरों को खरीदना पसंद कर रहे हैं यह अमूमन ₹40 से लेकर ₹250 तक के पढ़ रहे हैं इनमें 15 मीटर से लेकर 60 मीटर तक के झालर है जिसमें ग्राहकों को अपनी और सबसे ज्यादा एडवांस पिक्सल लाइट, स्ट्रिप लाइट्स, राइस के साथ ही साथ चाइनीस दिए जो पानी डालने से जलते हैं। यह काफी लोगों के बीच अपनी पैठ मजबूत कर रहा है उनका कहना था कि अभी हफ्ता भर का समय दीपावली के पर्व में बाकी है पर ग्राहकों का रुझान काफी ज्यादा मार्केट की तरफ हो रहा है और लोग इस पर्व को खास बनाने के लिए अपने घरों में आकर्षक विद्युत झालर लगाने का कार्य करते हैं जो कि लोगों के बीच एक आकर्षण का केंद्र है।
बड़ी पियरी मार्केट में खरीदारी करने आए प्रिंस सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व को बड़े जोश खरोश के साथ हम लोग मानते हैं और अपने पूरे घर को आकर्षक विद्युत झालरों से सजाते हैं। मार्केट में झालर लेने के लिए आया हूं। वही बढ़ती महंगाई पर कहा कि महंगाई तो है पर उसकी नजर अंदाज करके हम लोग त्योहार को मनाएंगे और जब LIVE VNS की टीम ने उनसे पूछा कि पहले जो अपने स्वदेशी झालर बनते थे उनको क्यों नहीं ले रहे हैं उस पर उनका कहना था कि जो हमारे देश में मिल रहा है, उसी को हम ले पा रहे हैं। हालांकि स्वदेशी झालर बनना शुरू हुआ है पर अभी उतने ज्यादा मात्रा में मार्केट में नहीं है फिलहाल तो यह चाइनीस झालरे है जिसे हम लोग खरीद रहे हैं।
देखें वीडियो