सारनाथ म्यूजियम के पास पोल गिरने से बच्चा घायल, वीडीए उपाध्यक्ष ने बैठाई जांच, एक्सईएन, एसडीओ और जेई पर कार्रवाई का आदेश
वाराणसी। सारनाथ म्यूजियम के पास पोल गिरने से बच्चे के घायल होने की घटना को वीडीए उपाध्यक्ष ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने घटना की जांच बैठा दी है। साथ ही शिथिलता पर एक्सईएन, एसडीओ व जेई के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
सारनाथ म्यूजियम के पास लाइट के लिए पोल लगाया गया था। पोल शुक्रवार को अचानक एक बालक के ऊपर गिर गया। उससे बालक के सिर में चोटें आईं। घटना की जानकारी होने के बाद वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सचिव अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अन्य खंभों को चेक किया गया। इसमें कई खंभे अस्थिर मिले।
इस पर उपाध्यक्ष ने प्रो-पुअर कार्य की मानीटरिंग के लिए नियुक्त एक्सईएन, एसडीओ व जेई के विरूद्ध कार्य में शिथिलता, उदासीनता और बार-बार चेतावनी के बावजूद सुधार न होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। घटना की जांच के लिए एसी लोक निर्माण को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने मेसर्स केके कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स एवं मानीटरिंग एजेंसी मेसर्स प्राइवेट लिमिटेड के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के आदेश दिए।