पीएम मोदी के किसान सम्मेलन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे कई राज्यों के सीएम और किसान, प्रशासन ने कराई व्यवस्था   

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी के मेहदीगंज में आज आयोजित किसान सम्मेलन से कई राज्यों के मुख्यमंत्री और लाभार्थी किसान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे। इसके लिए प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था कराई है। मंडलायुक्त व अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी के मेहदीगंज में आज आयोजित किसान सम्मेलन से कई राज्यों के मुख्यमंत्री और लाभार्थी किसान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे। इसके लिए प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था कराई है। मंडलायुक्त व अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया। 

अन्य राज्यों के सीएम व किसानों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सम्मेलन से जोड़ने के लिए एनआईसी की ओर से व्यवस्था की गई है। अफसरों ने वीसी की व्यवस्था के बाबत एनआईसी की टीम से जानकारी ली। 

पीएम किसान सम्मेलन के दौरान किसानों से संवाद करेंगे। वहीं लोकसभा चुनाव के चलते काफी दिनों से अटकी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी करेंगे। ऐसे में इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्रियों के साथ ही योजना के लाभार्थी किसानों को जोड़ने की व्यवस्था की गई है।