मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकसभा ​चुनाव 2024 में जनसभाओं के लिए ​देश भर से सबसे ज्यादा डिमांड रही

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करिश्मा देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव के ​सातवें व अंतिम चरण ​में वाराणसी के ग्रामीण  क्षेत्र सेवापुरी विधानसभा में चुनावी सभा किये थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता ,मतदान में फर्स्ट डिवीज़न से पास हो गए। वाराणसी लोकसभा ​के चुनाव में 56.37 प्रतिशत मतदान हुआ​ है ​, जिसमें ​सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत सेवापुरी विधानसभा में हुआ ​है। ​ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभा ​सेवापुरी में 60.93​ प्रतिशत मतदान हुआ है।  
 

- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करिश्मा देखने को मिला

- सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में चला योगी का जादू ,मतदाता फर्स्ट डिवीज़न में हुए पास 

- योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी लोकसभा सीट की सेवापुरी विधानसभा में किये थे रैली 

​- वाराणसी लोकसभा में सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत सेवापुरी विधानसभा में ​रहा 

​- ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभा ​सेवापुरी में 60.93​ प्रतिशत हुआ मतदान 

वाराणसी, 2 जून : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करिश्मा देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव के ​सातवें व अंतिम चरण ​में वाराणसी के ग्रामीण  क्षेत्र सेवापुरी विधानसभा में चुनावी सभा किये थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता ,मतदान में फर्स्ट डिवीज़न से पास हो गए। वाराणसी लोकसभा ​के चुनाव में 56.37 प्रतिशत मतदान हुआ​ है​, जिसमें ​सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत सेवापुरी विधानसभा में हुआ ​है। ​ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभा ​सेवापुरी में 60.93​ प्रतिशत मतदान हुआ है।  

​उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकसभा ​चुनाव 2024 में जनसभाओं के लिए ​देश भर से सबसे ज्यादा डिमांड रही ​,योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए सभा में जनसैलाब ​उमड़ पड़ता ​था। ऐसा ही कुछ वाराणसी की सेवापुरी विधानसभा ​में देखने को मिला ​,जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा ​किये थे। योगी आदित्यनाथ ने ​प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की सेवापुरी की विधानसभा के ​लखनसेनपुर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में 27 ​मई को एक​ विशाल जनसभा किए थे ,इस रैली ​का असर वाराणसी में हुए 1 जून को मतदान में देखने को ​मिला। ​योगी आदित्यनाथ ​का जनता से अपील का असर यह रहा कि​, ​सेवापुरी विधानसभा में वाराणसी लोकसभा की पांचों विधानसभा में से सबसे ज्यादा मतदान ​हुआ। ऐसा माना जाता है कि मतदान प्रतिशत अधिक होने ​का लाभ भाजपा को ​मिलता है। 

​सेवापुरी विधानसभा में समय के साथ बढ़ता गया मतदान 

9 -बजे तक 14.46
11- बज तक -29.28
1- बजे तक -43.12
3 -बजे तक-52.53
​5 - बजे तक - 59.14
6 - बजे तक-​60.93


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चुनाव की सभा में बिना लाग लपेट के सीधे विपक्षियों पर वार करते थे। जनसभा में अपनी सरकार के विकास कार्यों ,सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों के जीवन में आए बदलाव की हकीकत बयान करते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैलियों में सबसे ज्यादा हमलावर पूर्वांचल के माफियाओं व अपराधियों पर होते दीखते थे