गुरुवार को वाराणसी में रहेंगे मुख्यमंत्री, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कई मार्ग पर रहेगा रूट डायवर्ट, पढ़िए पूरा ट्रैफिक प्लान 

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य वीवीआईपी गणमान्यों के 11 दिसंबर को प्रस्तावित वाराणसी आगमन के मद्देनज़र कमिश्नरेट वाराणसी की यातायात पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोपहर 11:00 बजे से 14:00 बजे तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर अस्थायी रोक व डायवर्जन लागू रहेंगे।
 

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य वीवीआईपी के 11 दिसंबर को प्रस्तावित वाराणसी आगमन के मद्देनज़र यातायात पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर अस्थायी रोक व डायवर्जन लागू रहेंगे।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अत्यंत आवश्यक होने पर ही इस क्षेत्र में वाहन लेकर निकलें और यथासंभव वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध, वाहनों को किया जाएगा डायवर्ट

1. गिलट बाजार तिराहा → भोजूबीर/तरना मार्ग बंद

वीवीआईपी आगमन/प्रस्थान के दौरान गिलट बाजार तिराहा से भोजूबीर-तरना की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
विकल्प – वाहनों को सेंट्रल जेल रोड होकर शिवपुर बाजार की ओर भेजा जाएगा।

2. भोजूबीर तिराहा → सर्किट हाउस मार्ग बंद

किसी भी वाहन को सर्किट हाउस–गिलट बाजार दिशा में जाने की अनुमति नहीं होगी।
विकल्प – वाहन अर्दली बाजार की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

3. दूधसट्टी तिराहा → सर्किट हाउस मार्ग प्रतिबंधित

बीडीआईपी आवागमन के समय इस मार्ग पर पूर्ण रोक रहेगी।
विकल्प – वाहन अर्दली बाजार होकर आगे बढ़ेंगे।

4. गोलघर कचहरी → सर्किट हाउस मार्ग बंद

टीवीआईपी मूवमेंट के दौरान यह रास्ता बंद रहेगा।
विकल्प – वाहनों को अम्बेडकर चौराहा और फिर अर्दली बाजार की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

5. जेपी मेहता तिराहा → देत्रावीर/भोजूबीर मार्ग बंद

बीवीआईपी मूवमेंट के दौरान इस मार्ग से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
विकल्प – वाहन सेंट्रल जेल रोड होते हुए शिवपुर की दिशा में डायवर्ट होंगे।

6. अम्बेडकर चौराहा → गोलघर कचहरी/जेपी मेहता मार्ग बंद

विकल्प – वाहनों को आशियाना तिराहा की ओर भेजा जाएगा।

7. सेंट्रल जेल तिराहा → जेपी मेहता मार्ग बंद

विकल्प – गाड़ियाँ गिलट बाजार तिराहा की ओर डायवर्ट होंगी।

8. आशियाना तिराहा → अम्बेडकर चौराहा मार्ग बंद

विकल्प – वाहन नेहरू पार्क, फुलवरिया की ओर भेजे जाएंगे।

9. गोलघर कचहरी → पुलिस लाइन/सर्किट हाउस मार्ग बंद

विकल्प – एलटी कॉलेज तिराहा → अर्दली बाजार route उपलब्ध रहेगा।

वीआईपी कार्यक्रम हेतु पार्किंग व्यवस्था

क्रमांक पार्किंग स्थल
पी-01 सर्किट हाउस के अंदर
पी-02 पीडब्ल्यूडी हॉस्टल परिसर
पी-03 आयुक्त सभागार के अंदर
पी-04 न्यू सर्किट हाउस मुख्य द्वार के अंदर
पी-05 जेपी मेहता इंटर कॉलेज परिसर
पी-06 उद्यान विभाग परिसर

यातायात पुलिस की अपील

अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने कहा कि वीवीआईपी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए—

  • जनता वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करे

  • अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र में न जाए

  • पर्याप्त समय लेकर घर से निकले

  • कार्यक्रम को सफल एवं सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करे

यातायात पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सभी व्यवस्थाएँ सुचारु रहेंगी और नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।