दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल हुए चीफ जस्टिस सूर्यकांत, दिव्य और अलौकिक आरती को एकाग्रता से निहारा
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से आयोजित विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में शुक्रवार को विशेष अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत अपनी पत्नी सविता वशिष्ट के साथ क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे और मां गंगा की भव्य आरती का दर्शन किया। उनके साथ कई अन्य न्यायमूर्ति भी मौजूद रहे, जिन्होंने घाट पर हो रही दिव्य और अलौकिक आरती को एकाग्रता के साथ निहारा।
मुख्य न्यायाधीश और उनके साथ आए अतिथि शाम लगभग 6:30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे और करीब 7 बजे तक घाट पर मौजूद रहे। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार, दीपों की श्रृंखला और शंखनाद के बीच संपन्न हो रही गंगा आरती ने सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरती के दौरान घाट पर श्रद्धा और भक्ति का विशेष वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी और सचिव हनुमान यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। दशाश्वमेध सर्किल के एसीपी अतुल अंजान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
देखें वीडियो