काशी विश्वनाथ धाम में लड्डू गोपाल की छठी:, छ: दिवसीय पर्व का भव्य समापन, महादेव से विदाई लेकर सत्यनारायण स्वरुप में विराजमान हो गये लड्डू गोपाल
शनिवार को आयोजित मध्याह्न भोग आरती में महादेव श्री विश्वेश्वर के साथ ही लड्डू गोपाल ने भी भोग स्वीकार किया और उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद दिया। इसके पश्चात, भोग आरती में शामिल सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। भोग प्रसाद ग्रहण करने के बाद, लड्डू गोपाल ने महादेव से विदाई ली और जब वे लौट रहे थे, तो मंदिर प्रांगण में बद्री नारायण जी के सामने पहुंचकर उन्होंने बाबा विश्वनाथ के शिखर के दर्शन भी किए। इसके बाद, वे सत्यनारायण जी के मंदिर में मध्याह्न विश्राम हेतु विराजमान हुए।
सायंकाल में, लड्डू गोपाल को श्रद्धालु माताओं द्वारा सोहर गायन के साथ जगाया गया और भगवान से प्रार्थना की गई कि वे श्री हरि विष्णु स्वरूप होकर अगले वर्ष जन्माष्टमी पर पुनः पधारें। इस आयोजन में काशीवासियों, श्रद्धालुओं, और न्यास के सम्मानित सदस्यों सहित प्रमुख अधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
इसके साथ ही, धाम के मंदिर चौक में आज आंध्र प्रदेश से आईं डीo नागलक्ष्मी द्वारा वीणा वादन की विशेष प्रस्तुति भी दी गई, जिसने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।