चौबेपुर और चोलापुर थाना प्रभारी लाइन हाजिर, पुलिस आयुक्त ने मीटिंग से बाहर निकाला, 6 दरोगाओं का तबादला
वाराणसी। पुलिस आयुक्त ने चौबेपुर थाना के छिनौता में राजभर और क्षत्रिय समाज के बीच हुई मारपीट की घटना में लापरवाही बरतने पर चौबेपुर थाना प्रभारी रविकांत मलिक को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं क्राइम कंट्रोल में फेल रहे चोलापुर थाना प्रभारी राकेश कुमार गौतम को भी हटा दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने दोनों थाना प्रभारियों को मीटिंग से बाहर निकाल दिया। पुलिस कमिश्नरेट में 6 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गौतम और थानाध्यक्ष चौबेपुर रविकांत मलिक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं डायल 112 प्रभारी योगेंद्र प्रसाद को प्रभारी निरीक्षक चोलापुर और प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा को चौबेपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा निरीक्षक साइबर क्राइम थाना जगदीश कुशवाहा को प्रभारी निरीक्षक शिवपुर और शिवपुर एसओ राजू कुमार को थानाध्यक्ष राजातालब बनाया गया है।