काशी में बदलते मौसम को लेकर वैज्ञानिक का दावा, 2 दिसंबर से रिमझिम बारिश से मिलेगी निजात
Dec 1, 2023, 14:58 IST
वाराणसी। बनारस सहित पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते 2 दिसंबर तक हल्की से सामान्य बारिश का संकेत मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के ही असर से सोमवार आधी रात के बाद बनारस और आसपास के जिलों में बारिश हुई। वही मंगलवार को पूरे दिन बादलों की धूप से जोर आजमाइश चलती रही। इससे दिन के तापमान में एक डिग्री की कमी आई। वही बुधवार और गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.5 से कम और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री के पास रहा।
बदलते मौसम को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भूगोल की विभाग की प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि एक बड़ा सा बादल का टुकड़ा है जो अपने क्षेत्र से गुजर रहा है। इसका असर रहेगा 2 दिसंबर की दोपहर या शाम तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इस समय बाद ही अजीब सा मौसम चल रहा है, रात का टेंपरेचर बढ़ा हुआ है और दिन का गिरा हुआ है। बरसात के कारण इस समय नमी काफी ज्यादा है। ऐसे समय में थोड़ा भी टेंपरेचर डाउन होने पर धुंध बनने लगता है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 2 दिसंबर के बाद यह थोड़ा क्लियर होगा। फसलों के लिए या काफी अच्छा मौसम है क्योंकि इस समय धान की फसल कट गई है और गेहूं की बुवाई प्रारंभ होने वाली है। गेहूं की बुवाई प्रारंभ होने से पहले खेतों को पानियों से भरा जाता है। उन्होंने बताया कि ज्यादा तो ठीक नहीं होता है।