बड़ागांव में पत्थर के नीचे दबकर चंदौली के मजदूर की मौत, साथी फरार, ट्रक से पत्थर उतारते समय हुआ हादसा
May 12, 2024, 15:17 IST
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ट्रक उतराते समय दबकर मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पत्थर को हटवाने में लगी हुई है।
घटना ट्रक से पत्थर उतारते समय हुई है। जिसमें पत्थर मजदूर के ऊपर आकर ही गिर गया। जिससे मजदूर की दबकर मौटी हो गई। घटना के बाद डर से साथी मजदूर मौके से भाग निकले। सूचन पर पहुंचे हरहुआ चौकी प्रभारी शिवानंद सिसोदिया स्थानीय लोगों की मदद से पत्थर हटवा रहे हैं।
मृतक की शिनाख्त चंदौली जनपद के बबुरी पचवनिया के रहने वाले रामबरत (48 वर्ष) पुत्र दशरथ के तौर पर हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।