वाराणसी के पान मसाला कारोबारी के यहां सीजीएसटी की छापेमारी, पकड़ी करोड़ों की कर चोरी

शहर के एक पान मसाला कारोबारी के यहां सीजीएसटी की टीम ने छापेमारी की। अभिलेखों और बिल के मिलान व छानबीन में करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई है। पान मसाला कारोबारी के यहां छह माह में दूसरी बार टीम ने छापेमारी की है। 
 

वाराणसी। शहर के एक पान मसाला कारोबारी के यहां सीजीएसटी की टीम ने छापेमारी की। अभिलेखों और बिल के मिलान व छानबीन में करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई है। पान मसाला कारोबारी के यहां छह माह में दूसरी बार टीम ने छापेमारी की है। 

पान मसाला कारोबारी की शहर के समीप कच्चा माल तैयार करने की फैक्टरी है। सुपाड़ी, जर्दा, पान मसाला आदि का अलग-अलग कच्चा माल तैयार होता है, जो यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भेजी जाता है। आरोप है कि पान मसाला कारोबारी की ओर से कर चोरी की गई। सूत्रों की मानें तो पिछले छह माह से रेकी की जा रही थी। गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद जीएसटी टीम पान मसाला कारोबारी के यहां धमकी। सीजीएसटी की टीम गत शनिवार से ही मामले की जांच कर रही है। सोमवार को कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं। बिल, कागजात, फर्म के बैंक खातों, लैपटॉप, मोबाइल आदि की गहनता से छानबीन की गई।

छापेमारी के दौरान कारोबारी के परिवार के सभी सदस्यों को तीन दिन तक एक ही कमरे में रखा गया। किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। मोबाइल भी सभी का जब्त कर लिया था। परिवार के सदस्यों को फर्श पर ही सोना पड़ा है।