यूपी उपचुनाव और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत पर काशी में जश्न, ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमे भाजपा कार्यकर्ता, योगी के मंत्री ने अखिलेश पर कसा तंज
वाराणसी। उत्तर प्रदेश उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जश्न का माहौल है। बीजेपी कार्यालय में ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जमकर जश्न मनाया। पीएम मोदी की तस्वीर को मिठाई खिलाकर उनकी इस सफलता का जश्न मनाया गया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश
वाराणसी बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और नाच गाकर जीत की खुशी व्यक्त की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत पीएम मोदी के नेतृत्व और जनता के विश्वास का परिणाम है।
मंत्री रविंद्र जायसवाल का अखिलेश यादव पर तंज
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "अखिलेश यादव अब हताश, निराश और कुंठित व्यक्ति बन चुके हैं। चुनाव से पहले ही जनता ने ठगों को पहचान लिया है।" उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की यह विजय यात्रा 2027 से आगे भी जारी रहेगी।
भाजपा नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत ने दिखा दिया है कि जनता पार्टी की नीतियों और नेतृत्व में भरोसा करती है। वाराणसी में आयोजित इस जश्न ने चुनावी जीत के उत्साह को और भी बढ़ा दिया।