भाजपा मेयर प्रत्याशी के जीत के करीब पहुंचने व पार्षदों की जीत से जश्न का माहौल

 

नगर निगम चुनाव की मतगणना में भाजपा मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी के जीत की ओर अग्रसर होने से खुश कार्यकर्ता और नेता मतगणनास्थल पहड़िया गेट नम्बर तीन के पास जश्न मनाने लगे। 

 

वाराणसी। नगर निगम चुनाव की मतगणना में भाजपा मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी के जीत की ओर अग्रसर होने से खुश कार्यकर्ता और नेता मतगणनास्थल पहड़िया गेट नम्बर तीन के पास जश्न मनाने लगे। 

ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नही रहा। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल और महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, ओमप्रकाश ओझा, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी पहुंचे। विजयी भाजपा पार्षद भी पहुंचते रहे और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया जाता रहा।

ढोल नगाड़ों की थाम पर जश्न के साथ मिष्ठान वितरण हो रहा था। रह-रहकर हर-हर महादेव के उद्घोष गूंजते रहे। विजयी बीजेपी प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाने के दावे कर रहे थे।