गंगा की लहरों पर फर्राटा भरेगा कैटामरैन, अक्टूबर में होगा ट्रायल रन
वाराणसी। हाइट्रोजन और इलेक्ट्रिक से चालित डबल इंजन क्रूज कैटामरैन अक्टूबर से गंगा की लहरों पर फर्राटा भरेगा। अक्टूबर में नमो घाट से मल्टीमाडल टर्मिनल तक इसका ट्रायल रन होगा। पर्यटन विभाग की ओर से इसके संचालन के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। क्रूज में 50 पर्यटक आसानी से बैठ सकेंगे। महाकुंभ के दौरान यह क्रूज वाराणसी से प्रयागराज के बीच चलाया जाएगा।
कैटामरैन छोटा क्रूज है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर इसका संचालन नमो घाट से रविदास घाट तक किया जाएगा। कैथी मार्कंडेय महादेव तक भी चलाने की योजना है। हफ्ते में दो दिन नमो घाट से कैथी मार्कंडेय महादेव धाम और दो दिन नमो घाट से चुनार तक संचालन का खाका खींचा गया है।
गंगा की लहरों पर संगीत के बीच कैटामरैन से सैलानी घाटों को निहार सकेंगे। सैर के दौरान पर्यटकों को हर घाट के बारे में जानकारी भी मिलती रहेगी। क्रूज में डिजिटल डिस्पे बोर्ड पर घाटों के चित्र के साथ ही स्पीकर के माध्यम से हर घाट के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व की जानकारी दी जाएगी। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्रूज संचालन को टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।