आचार संहिता उल्लंघन के मामले में PDM प्रत्याशी समेत 10-15 के खिलाफ केस दर्ज

 
वाराणसी। अपना दल कमेरावादी [PDM] के वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश पटेल समेत 10-15 अज्ञात के खिलाफ कमिश्नरेट के फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। 

प्रकरण के मुताबिक, बीते 30 अप्रैल को गगन प्रकाश यादव के काशी आगमन पर पिंडरा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश पटेल के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान एक मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए सामंतवाद के समूलनाश का संकल्प लेते हुए काफिला कपसेठी पहुंचा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके आधार पर फूलपुर थाने में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। 

वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद गगन प्रकाश यादव ने इसे सत्ता का दुरूपयोग बताया है. गगन प्रकाश यादव ने कहा कि किसानों, बुनकरों सहित बनारस मे मिल रहे आम जन के समर्थन एवं मेरे बेबाकी से वाराणसी के मुद्दों को हर मंच पर उठाने से परेशान भाजपा मेरे खिलाफ सत्ता का खुला दुरूपयोग कर रही है। साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर प्रताड़ित कर किसान, बुनकर सहित वाराणसी के बुनियादी मुद्दों की आवाज को दबाना चाहती है। जिससे गगन प्रकाश यादव न कभी डरे हैं, न आगे डरेंगे. पीडीएम न्याय मोर्चा सत्ता ने अहंकार मे चूर भाजपा को खुली चुनौती देती कि आपके पास सत्ता है, तो हमारे पास बनारस का कमेरा समाज, बुनकर और बेरोजगार नौजवान है, जो आपके हर उत्पीड़न का जबाब देगा।