बिजली विभाग में नौकरी लगवाने के नाम धोखाधड़ी करने वाले पर केस, डेढ़ लाख में हुई थी डील

 
वाराणसी। बिजली विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पैसा लेने वाले अजय केशरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला पूजा शर्मा ने इस मामले में सीपी से शिकायत की थी। जिसके बाद चिताय्पुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

सरायनंदन की रहने वाली पूजा शर्मा के साथ भिखारीपुर स्थित बिजली विभाग कार्यालय में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी हुई है। पूजा शर्मा के बहनोई अजय शर्मा कुछ दिन उनके घर में रहते थे। अजय शर्मा ने पूजा से बताया कि उनका दोस्त अजय केसरी अधिकारी की गाड़ी चलाता है और विद्युत विभाग में उसकी अच्छी पकड़ है। कहा कि तुम्हारी बात अजय से करवाता हूं तुम्हारे लड़के की नौकरी हो जाएगी। पूजा अपनी बहनोई अजय की बातों में विश्वास करके बीते 11 अप्रैल को विद्युत विभाग हाइडल भिखारीपुर में अपनी देवरानी, देवर व बेटे के साथ अजय से मिलने गई। 

वहां पर अजय केसरी को फोन करके बुलाई तो वह बाहर पार्किंग में आया और बोला कि हम चपरासी व डाटा ऑपरेटर के पद पर कंपनी के माध्यम से डायरेक्ट भर्ती करते हैं। यह सब करने का कुल खर्च एक से डेढ़ लाख रुपए होता है लेकिन अभी आपके पास जो भी पैसा हो दे दीजिए। हम आपके फाइल को प्रक्रिया में डाल देते हैं, जिससे जल्दी नौकरी की जॉइनिंग लेटर लखनऊ से आ जाएगा।

अजय केसरी की बातों का विश्वास करते हुए पूजा व उनकी देवरानी ने कुछ नगद पैसा दिया। पूजा की देवरानी लक्ष्मी के पास 18 अप्रैल को फोन कर अजय ने बाकी पैसे की डिमांड की और नौकरी फाइनल होने के बारे में बताया। अजय की बातों में आकर पूजा की देवरानी बेटे के साथ  बिजली विभाग हाइडल गई तो 20 हजार रुपए और पूजा के पति राजेश शर्मा ने 20 हजार रुपए दिया।इस दौरान पूजा से कुछ लोगों ने बताया कि नौकरी इतनी आसानी से नहीं मिलती है। तुम्हारा पाला किसी जालसाज फर्जी आदमी से पड़ा है। विश्वास नहीं है तो पैसा वापस मांग कर देखो। 

लोगों की बातों को सुनकर पूजा ने अजय केसरी से पैसे की डिमांड की तो उसने बोला कि हम लोग पुलिस प्रोटोकॉल के साथ लखनऊ निकल गए हैं। विश्वास नहीं है तो वीडियो देख लो, घबराओ मत। 10 दिन में नौकरी पक्की हो जाएगी। 15 दिन बीतने के बाद अजय केसरी को फोन करने पर पैसा वापस करने के लिए कहा, जिसके बाद उसने वह पैसा अधिकारी के पास होने का हवाला दिया।

आरोपी अजय केसरी ने कझा कि इतना जल्दी पैसा वापस नहीं होता। इसके साथ ही राजेश से उनका अकाउंट नंबर लिया और 60 हजर रुपए ब्याज सहित वापस करने के लिए बोला। आरोपी को खोजते हुए 21 मई को पूजा अपने पति राजेश शर्मा के साथ हाइडल कार्यालय पहुंची। वहां पहुंचने पर अजय केसरी कार्यालय के भीतर बैठा था। पूजा और उनके पति को देखते ही भागने लगा लेकिन पूजा और उनके पति ने आरोपी को पकड़ उसकी पिटाई करने लगे।आरोपी मौके पर ही अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकला। मामले की सूचना पुलिस को पूजा ने दी। पुलिस मौके पर पहुंची और थाने पर जाकर शिकायत करने के लिए कहते हुए वापस कर दिया था।