राहुल गांधी के खिलाफ वाद की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी, ये है मामला 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल वाद की सुनवाई अब अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ/ प्रभारी एमपी-एमएलए की अदालत में होगी। राहुल गांधी की ओर से अमेरिका में सिखों को लेकर दिए गए बयान पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। सारनाथ क्षेत्र के तिलमापुर निवासी पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्रा ने राहुल के खिलाफ वाद दाखिल किया है। 
 

वाराणसी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल वाद की सुनवाई अब अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ/ प्रभारी एमपी-एमएलए की अदालत में होगी। राहुल गांधी की ओर से अमेरिका में सिखों को लेकर दिए गए बयान पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। सारनाथ क्षेत्र के तिलमापुर निवासी पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्रा ने राहुल के खिलाफ वाद दाखिल किया है। 

सितंबर में राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर गए थे। उस दौरान उन्होंने भारत में सिखों व आरक्षण को लेकर बयान दिया था। नागेश्वर मिश्रा का आरोप है कि राहुल गांधी ने विवादित बयान था। उनका बयान देश विरोधी और गृह युद्ध भड़काने की साजिश जैसा था। 

मामले की सुनवाई अब एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी। राहुल के बयान को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी। धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया था।