खतरनाक चाइनीज मांझे के खिलाफ शुरू हुआ अभियान, बच्चो ने लिया चाइनीज मांझे से पतंग न उड़ाने की शपथ

 
वाराणसी। प्रतिबंधित खतरनाक चाइनीज मांझे को लेकर वाराणसी प्रशासन सख्त हो गया है। जहां एक तरफ जिला प्रशासन खतरनाक चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर रोकने में जुटी हुई है, तो वही चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने को लेकर जागरूकता अभियान शुरू हो गया है। वाराणसी के राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में युवा फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को चेतगंज एसीपी के मौजूदगी में चाइनीज मांझे का प्रयोग न किए जाने के लिए शपथ दिलवाया गया। कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने सामूहिक रूप से चाइनीज मांझा को न खरीदने और पतंगबाजी के लिए न प्रयोग करने का शपथ लिया।
  
चाइनीज मांझे को लेकर वाराणसी चेतगंज की एसीपी नीतू कादयान के द्वार बच्चो को जागरूक किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें, क्योंकि चाइनीज मांझा बहुत खतरनाक है। वह सिर्फ आम जनता को ही नहीं वह पशु पक्षियों के लिए भी खतरनाक है। जिससे लगातार बड़ी से बड़ी घटनाएं हो रही है कई मासूमों ने अपनी जान गवा दी है, कई लोग चोटिल हो गए हैं। यह चाइनीज मांझे इतना खतरनाक है, जो एक झटके में जान ले लेता है,फिर भी यह खुलेआम बाजार में बिक रहे हैं और इसका इस्तेमाल भोले भाले मासूम बच्चे कर रहे हैं।
 वही युवा फाउंडेशन ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को इसके बारे में अवगत भी कराया है कि कई थानों के अंतर्गत खुले आम चाइनीज मांझे बिक रहे हैं। जिस पर कड़ाई से प्रतिबद्ध लगाई जाए ताकि किसी की जान ना जाए। आने वाले त्योहारों को मध्य नजर रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने और होने की जरुरत है। अपने बच्चों पर ध्यान दे कहीं आपके बच्चे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह के साथ अध्यापक के अलावा युवा फाउंडेशन टीम से अमित कुमार जायसवाल,सीम चौधरी, सलीम जावेद,पिंटू शर्मा, आशीष मौर्या,अमित जायसवाल अमित शर्मा, आदि लोग संस्था से उपस्थित रहे।