सपा और कांग्रेस में जुबानी जंग के बीच INDIA गठबंधन को कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया स्वार्थ का गठबंधन
Updated: Oct 26, 2023, 13:51 IST
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी पार्टियों में इन दिनों जुबानी जंग जारी है। जहां एक तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सपा पर जुबानी हमला कर रहे है, तो वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीछे नही है। अखिलेश यादव समाय -समय पर अजय राय की आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहे है। वही इस जुबानी जंग के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) INDIA गठबंधन पर तंज कस रही है। इसी क्रम में वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दोनो पार्टियों के नेताओं के बीच चल रहे जुबानी जंग के बहाने विपक्ष के गठाबंध को स्वार्थ का गठबंधन करार दिया है।
वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सपा और कांग्रेस के जुबानी जंग को लेकर कहा कि इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि INDIA गठबंधन क्या है? यह लोग भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए इकट्ठा हुए है। अब वह सभी अपना असली स्वरूप दिखना शुरू कर दिया है। हम ऐसे लोगो को 1977 से देख रहे है, जब यही लोग जनता पार्टी में आए थे और कुछ दिनो के बाद ऐसा कार्य करना शुरू कर दिया कि जनता पार्टी विघटित हो गई।
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि ऐसे ही वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव के दौरान कांग्रेस सपा सहित तमाम पार्टी एक साथ आए थे,लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त हुआ सभी आपस में लत्तम जूता करना शुरू कर दिया। चुनाव से पहले इन्होंने आपस में जुबानी जंग करके जनता को बता दिया है, कि यह गठबंधन भी स्वार्थ का गठबंधन है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम न बने इसके लिए विपक्ष के पास न तो कोई न तो कोई नीति है और न ही कोई नियत है।