चौबेपुर में खाई में पलटी 30 यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल

 
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां आजमगढ़ से सवारी लेकर आ रही 30 यात्रियों से भरी बस अचानक से पलट गई। जिसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

मृतक यात्री चन्द्रदेव चौहान (25 वर्ष) आज़मगढ़ के सिंहपुर सरैया तरवां का रहने वाला है। वह अपने चचेरे भाई के साथ मुंबई में नौकरी करता था और छुट्टियों पर घर जा आया हुआ था। मंगलवार को वह अपनी नौकरी के लिए वापस जाने की तैयारी में था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस में करीब 30 लोग सवार थे। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी नरपतपुर व आसपास के अस्पतालों में भेजा गया। 

घायलों में एक गंभीर रूप से घायल अवधेश कुमार को वाराणसी रेफर किया गया है। घटनास्थल पर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।