वाराणसी में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, 8 बीघा प्लाटिंग ध्वस्त कराया
वाराणसी। वीडीए की ओर से जोन-4 क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने रोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजा पंडिपुर (हरदत्तपुर) में शीतला यादव उर्फ गुड्डू एवं अन्य के द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
लगभग 08 बीघा भूमि पर बिना ले-आउट पास कराए अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण की ओर से उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अंतर्गत पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, किन्तु निर्धारित प्रक्रिया का पालन न करने पर कार्रवाई अमल में लाई गई।
इस दौरान जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला, प्रवर्तन टीम के अन्य सदस्य, सुपरवाइजर तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे। उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि वे केवल प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें और निर्माण से पूर्व मानचित्र स्वीकृति अवश्य कराएं। किसी भी अवैध निर्माण या प्लाटिंग की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।